Taekwondo

एम ब स्कूल बुंडू में एक दिवसिय ताइक्वांडो सेमिनार का आयोजन

खेल

Ranchi : झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले एमबी स्कूल बुंडू में एक दिवसिय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया.

43 रिफरियो ने हिस्सा लिया

झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के महासचिव मिस्टर सकील अंसारी ने बताया कि झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जल्द ही होने वाली है, जिसकी तैयारी जोर- शोर से चल रही है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिले भर से आए सीनियर रेफरी ने सेमिनार में रेफरी की ट्रेनिंग दी. प्रशिक्षण में तायक्वोंडो के सारे नियम बताए गए. बताया गया कि अगामी होने वाले हैं झारखंड राज्य तायक्वोंडो प्रतियोगिता को किस तरह करना है. जिले भर से कुल 43 रिफरियो ने हिस्सा लिया.

रेफरी ट्रेनिंग इनके माध्यम से दिया गया

रेफरी ट्रेनिंग मुख्य रूप से जमील अंसारी, शाहनवाज अंसारी, रोमा कुमारी, चंचला कुमारी के माध्यम से दिया गया. तायक्वोंडो सेमिनार में आए कुछ सीनियर रेफरी के नाम – मनीषा, खुशी, साक्षी, खुशबू, ममता, मनय, विकास, जयपाल, शिवनाथ, सूरज, रिया, बालो, बसंती, नीतू, शोभा, नंदनी, करिश्मा, कोमल, शालिनी, राधिका.

झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जमील अंसारी ने सारे रेफ़री को सफलता पूर्वक ट्रेनिंग संपन्न होने की बधाई दी. मौके पर एमबी स्कूल के प्रिंसिपल अबू अब्बास अली, उप- प्रिंसिपल जाहिदा कौसर तथा अरशद अंसारी सारे रेफरी को तायक्वोंडो खेल में उज्जवल भविष्य बनाने की शुभकमनाएं देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *