राँची : संत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्र सेवा योजना (एन.एस.एस), 1/3 Coy NCC और रोटरेक्ट क्लब ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया. एनसीसी ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव के संरक्षण में कुल 60 प्रतिभागी पूरे जोश के साथ शामिल हुए. प्रतिभागियों ने संत जेवियर कॉलेज गेट से मोराबादी ग्राउंड तक 10 किलोमीटर का सफर तय किया और लोगों को जागरूक किया.
डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने बताये विश्व साइकिल दिवस के महत्व
एनसीसी ANO लेफ्टिनेंट डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने बताया कि 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है. इसका उद्देय साइकिल के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है.
साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे
साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे होते हैं. इसे नियमित तौर पर चलाने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. यह लोगों में स्फूर्ति का संचार करता है. विश्व साइकिल दिवस साइकिल को मानव प्रगति, उन्नति, स्थिरता, सामाजिक समावेश और शांति की संस्कृति के प्रतीक के रूप में मनाता है.
शानदार नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया
प्रकृति को लेकर एनसीसी कैडेट ने ऑक्सीजन पार्क मोराबादी में प्रकृति को प्रदूषण मुक्त और स्वास्थ्य प्रति जागरूकता हेतू एक शानदार नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया.