
पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत टी.ओ.पी.-2 के कान्दू मुहल्ला गोरहो मंदिर के समीप शुक्रवार देर रात वारदात की योजना बनाते एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, चाकू बरामद किया गया. आरोपित की पहचान नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा के रूप में हुई है. नीतेश कान्दू मुहल्ला का रहने वाला है.
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने शनिवार को जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में छिपे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए टीओपी दाे के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने टाइगर मोबाइल दल के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
टीम ने जब गोरह मंदिर जाने वाले रास्ते के समीप स्थित गली में तलाशी ली, तो देखा कि अंधेरे में झाड़ियों के पास तीन-चार लोग छिपे हुए हैं. पुलिस को देखते ही सभी व्यक्ति भागने लगे. इस दाैरान एक युवक नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा पकड़ा गया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, चाकू बरामद किया गया.
पूछताछ में पता चला कि वह तेजा उर्फ विशाल शर्मा और दो अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. नितेश शर्मा 13 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन के पास हुई कार्रवाई में फरार हो गया था. उसके खिलाफ डकैती, लूट, धमकी और आर्म्स एक्ट के कुल छह मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.