पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा में श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने पिता कविराज रामलखन सिंह एवं धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार एवं उनके परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री ने पैतृक गांव में भगवती मंदिर (देवी स्थान) पर पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. कल्याण बिगहा एवं आसपास के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित थे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्यायें सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
ग्रामीण विकास मंत्री समेत इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक जितेन्द्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, जिलाधिकारी पटना चन्द्रशेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी परमेश्वरी देवी, राम लखन सिंह एवं मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.