रांची: श्री राधा-कृष्ण मंदिर में दो हजार श्रद्धालुओं के बीच अन्नपूर्णा महाप्रसाद का वितरण, भजन-कीर्तन में भक्त भावविभोर
रांची, 27 जुलाई 2025: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में आज 220वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद समारोह भक्तिभाव और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
आज का महाप्रसाद लोहरदगा निवासी धर्मेंद्र प्रसाद एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए 101 किलो दूध से बनी केसरिया खीर और आलू चिप्स पैकेट का प्रसाद समर्पित किया। दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा विधिपूर्वक भगवान को भोग लगाया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ।
भजन-कीर्तन कार्यक्रम में ट्रस्ट के भजन गायकों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री राधा-कृष्ण के जयकारों और मधुर भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा। करीब दो घंटे तक चले भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। समापन पर सामूहिक महाआरती की गई।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि आयोजन में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पूरे दिन में 7,000 से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए।
इस अवसर पर डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, विजय कुमार अग्रवाल, सज्जन पाडिया, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, नन्द किशोर चौधरी, विशाल जालान, विष्णु सोनी, मधु जाजोदिया, पवन पोद्दार, नवल टिबडेवाल, चन्द्रदीप साहु, हरीश कुमार, धीरज गुप्ता, परमेश्वर साहु, बसंत वर्मा, महेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
