jharkhand intercity express

कल से न्यू गिरिडीह से रांची के लिए नई ट्रेन : विस्टाडोम कोच के साथ यात्री लेंगे सफर का आनंद

राँची

Ranchi : राजधानी रांची से गिरिडीह के लिए अब ट्रेन से भी सफर की सुविधा मिलेगी इसकी शुरुआत की घोषणा हो चुकी है. कल यानी 17 अप्रैल से न्यू गिरिडीह से रांची के लिए नयी ट्रेन शुरू हो रही है. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से इससे संबंधित सर्कुलर जारी किया गया है. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 कोच वाली ट्रेन होगी, जिसमें एक विस्टाडोम कोच भी होगा. गिरिडीह से रांची यह ट्रेन लगभग साढ़े नौ घंटे में अपना सफर पूरा करेगी.

न्यू गिरिडीह से खुलेगी ट्रेन

शेड्यूल के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगी. बताया गया है कि दोपहर दो बजे इसे हरी झंडी दिखायी जाएगी. न्यू गिरिडीह से ट्रेन खुलने के बाद यह ट्रेन धनवार, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी.

मिलेगा विस्टाडोम कोच का मजा

13 कोच वाली इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा. इस कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों के अलावा पारदर्शी छत भी होगी. इससे यात्री सफर के दौरान ट्रेन से बाहर का नजारा देख सकेंगे. कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेललाइन के निर्माण के बाद पहली बार लंबी दूरी की ट्रेन इस रेललाइन पर चलेगी.

यह ट्रेन का शेड्यूल गिरिडीह से

  • न्यू गिरिडीह से दोपहर दो बजे
  • कोडरमा से शाम 4.40 बजे
  • बरकाकाना से शाम 7.15 बजे
  • टाटीसिलवे से रात 9.07 बजे
  • रांची रात 9.30 बजे पहुंचेगी

रांची से

  • रांची से ट्रेन सुबह 6.10 बजे
  • टाटीसिलवे से सुबह 6.30 बजे
  • बरकाकाना से सुबह 8.10 बजे
  • कोडरमा से पूर्वाह्न 11 बजे
  • न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *