रांची : पुणे (महाराष्ट्र) में 16 मार्च से आयोजित 21वीं सीनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड से 10 सीनियर पैरा खिलाड़ी भाग लेंगे. कमेटी के अध्यक्ष शशि रंजन सिंह एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता ने कहा है कि कोच मुकेश चौबे एवं टीम अधिकारी गणेश प्रसाद की अगुवाई में झारखंड से 10 सदस्यीय टीम 14 मार्च को पुणे के लिए रवाना होंगे.
राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में 160 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
बताया कि विगत माह धनबाद के आई.आई.टी ग्राउंड में 22 वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी जिसमें पूरे झारखंड से 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इन खिलाड़ियों में से पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु उनके द्वारा निर्धारित मापदंड के नियमानुसार 10 पैरा सीनियर खिलाड़ियों का चयन पुणे में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए किया गया.
चयनित खिलाड़ियों में ये है शामिल
चयनित खिलाड़ियों में देवघर से रोहित यादव, अनाम हैदर, शोएब अंसारी, रोहित कुमार एवं हरिलाल टूडू, धनबाद से मो. आजाद, पवन कुमार, रांची से चंदन कुमार, गिरिडीह से आकाश कुमार सिंह एवं जामताड़ा से काजल कुमारी शामिल हैं.
झारखंड सरकार भी खिलाड़ियों को सहायता कर रही
पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने बताया कि खेल नीति प्रावधान के तहत झारखंड सरकार भी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सहायता कर रही है.
खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूते तत्काल मुहैया करायी गयी
उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूते तत्काल मुहैया करायी गयी है तथा अन्य सभी सुविधाओं की सकारात्मक पहल करते हुए सहायता प्रदान की जाएगी. यह जानकारी कमेटी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने दी.