नेशनल स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग प्रोग्राम औली में

खेल

राँची: यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा नेशनल स्नो स्कीइंग प्रोग्राम का आयोजन उत्तराखंड के औली में किया जाएगा.

आम जन के बीच स्नो स्कीइंग इवेंट को प्रोमोट करने के लिये युथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए प्रोग्राम में उन व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर है जो पहले से ही हिम स्की का अनुभव नहीं रखते हैं. यह आयोजन 10 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए किया जा रहा है.

इसकी जनकरी देते हुए राज्य सचिव श्री मनोज कुमार भौमिक ने बताया कि यह मौका है की आप हमसे जुड़ें और हमारे साथ आौली, उत्तराखंड की चित्रसौंदर्यपूर्ण हिमपर्वतों पर सिखने का अनुभव करें.

प्रोग्राम विवरण:

अवधि: 5 रात, 6 दिन

प्रतिभागी शुल्क: रु. 15,000

तिथियां: 20 जनवरी, 25 जनवरी, 1 फरवरी, 6 फरवरी और 11 फरवरी 2024

रिपोर्टिंग प्वाइंट: औली, उत्तराखंड

कार्यक्रम की विशेष जानकारी  और भागीदारी के लिए निम्नवत रूप से सम्पर्क करें

राँची: उदय साहू-9709111100

जमशेदपुर: मनोज कुमार भौमिक-7979099599, अखिलेश राय-8987510089

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *