रांची : सिकंदराबाद में प्रारंभ हुई राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड की टीम ने चार स्वर्ण पदक, दो रजत पदक तथा एक कांस्य पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता पांच दिन चलेगी. सोमवार को एक्वप्डि वर्ग के इवेंट हुए. झारखंड के लिए इंद्रजीत सिंह, विनोद पात्रा, हरदीप सिंह तथा मोहम्मद सकरुद्दीन ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं अभिषेक और रितु सिंह को रजत पदक प्राप्त हुआ. सोनू शर्मा कांस्य अपने खाते में डालने में कामयाब रहे. इस प्रतियोगिता से विश्व बेंचप्रेस तथा एशियन चैंपियनशिप के लिए भी टीम का चयन किया जाएगा.