रांची : श्री श्याम मित्र मंडल रांची के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 62वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का श्रद्धा के साथ आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज को विभिन्न फूलों की माला से सजाया गया. मंडल के उप मंत्री अनिल नारनौली ने महाबली बजरंगबली की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेडा गुड़ चना व विभिन्न फलों का भोग अर्पित कर झारखंड राज्य को सुखाड़ से बचाने का निवेदन किया.
श्री नारनौली ने चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया
श्री नारनौली ने श्री रामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचकों का चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रवण ढाढंनिया ने चना प्रसाद की सेवा अर्पित की. पाठ वाचकों मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने साथियों के साथ ढोल डफली झाझं करताल आरगेन के सुर ताल के साथ श्री गणेश वंदना करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया व करवाया. इसके बाद श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया गया.
भक्त जनों ने सामूहिक रूप से पाठ किया
उपस्थित सभी भक्त जनों ने सामूहिक रूप से पाठ किया. मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी…. से हरमू रोड व श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. बजरंगबली की जय घोष की जा रही थी श्री सुंदरकांड के पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. पाठ समापन के बाद श्री हनुमान चालीसा का संकीर्तन किया गया.
महा आरती के बाद प्रसाद वितरित
महा आरती करके भक्त जनों को सभी प्रकार का प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरीया, श्रवण ढाढंनीया, गौरव अग्रवाल मोनु, अनिल नारनोली, स्नेह पोद्दार, श्यामसुंदर जोशी, अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
शनिवार को श्री श्याम भंडारा
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा शनिवार 12 जुलाई को शाम 5:00 बजे से 74वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन होगा रोहित रंजन प्रसाद प्रियतमा रंजन अभिराज यथार्थ राज भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे. शनिवार को ही रात्रि 9:30 बजे से कमला पुरुषोत्तमी एकादशी का आयोजन हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में होगा. अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तजनों से श्री श्याम भंडारा व एकादशी कीर्तन में भाग लेने का निवेदन किया है.