रांची : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के सवाल पर कहा कि हेमंत सोरेन सभी चीजों को देख रहे हैं. स्थानीय नीति को लेकर जो भी कैबिनेट का फैसला हुआ है, हम भी उसके साथ हैं. वे रविवार को राजद प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
गठबंधन को और मजबूत करना है
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के तहत हम लोगों ने चुनाव लड़ा और इसका नेतृत्व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कर रहे थे. गठबंधन को और मजबूत करना है. आने वाले समय में झारखंड के सभी जिलों में राजद का कार्यक्रम होगा. भाजपा और आरएसएस को किसी भी कीमत पर मजबूत नहीं होने दिया जाएगा.
शाह के बयान पर कहा- समान विचारधारा वाले साथ चुनाव लड़ें, तो गलत क्या
त्रिपुरा में अमित शाह द्वारा दिए गए एक बयान पर तेजस्वी ने कहा कि समान विचारधारा वाले दल अगर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं, तो इसमें गलत क्या है. शुरुआत में जब भाजपा ने एनडीए गठबंधन बनाया था तब उसमें कितने दल शामिल थे? यह भी अमित शाह को पता होना चाहिए.
एक ही मकसद भाजपा को सत्ता से हटाना है
वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि आरजेडी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारा एक ही मकसद भाजपा को सत्ता से हटाना है. सामाजिक न्याय की विचारधारा के साथ हमारी पार्टी काम कर रही है.