arch bishop

माताएं ही हर परिवार में सुसमाचार प्रचार के लिए विशेष भूमिका निभाती हैं: आर्च बिशप

राँची

रांची : आज साधना सदन चिआंकी में 28वा धर्मप्रांतीय महिला आमसभा का सफल समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता रांची महा धर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उन्होंने अपने उपदेश कहा कि प्रभु के सुसमाचार के प्रचार में हमारी माताएं ही परिवार में विशेष भूमिका निभाती है. इसलिए प्रार्थना के द्वारा ईश्वर से संयुक्त होकर उसके योजना को पहचानें और ईश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए ईश्वर से प्राप्त शक्ति के द्वारा इस जिम्मेदारी को पूरा करें.

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो का जोरदार स्वागत किया गया

बताते चलें कि यह दो दिवसीय 3,4 फरवरी 2024 को  महिला आमसभा का आयोजन किया गया था. पूरे डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के सभी पल्ली से हमारी कई माताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.  मिस्सा के तुरंत बाद महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो का जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष के अलावा पलामू सह उतरी लातेहार के डीन फादर एमानुएल केरकेट्टा, डाल्टनगंज के पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर, साधना सदन के निदेशक फादर प्रदीप बखला,  बालूमाथ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर,  छिपादोहर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर ज्योतिष बखला,  माइनर सेमिनरी बिआन्ने भवन के सहायक डायरेक्टर फादर एजेकियल, फादर अमरदीप केरकेट्टा, ब्रदर सुमन कुजूर 15 धर्मबहने विभिन्न पल्ली से लगभग 1000 महिला संग के सदस्य गण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *