मानसून : रांची में 6.1 एमएम हुई बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

झारखण्ड राँची

रांची : राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 6.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. सिमडेगा जिला में सबसे अधिक बारिश 50 एमएम रिकॉर्ड किया गया. गिरिडीह मे 22.5 एम एम बारिश रिकॉर्ड किया गया. 12 अगस्त तक तापमान में कमी महसूस की जायेगी.

तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इस दौरान तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जायेगी. पांच दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. इस दौरान राज्य का औसतन अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्यिस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना

केंद्र की माने तो आने वाले कुछ दिन तक तापमान में वृद्धि नहीं दर्ज की जायेगी. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इसमें राज्य के उत्तर पूर्वी इलाकों में मुख्य रूप से बारिश होगी, जिसमें दुमका, गोड्डा, पाकुड़, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गुमला सिमडेगा जिला शामिल हैं.

मध्य भाग में मध्यम दर्जे की बारिश

हालांकि अन्य हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसमें मुख्य रूप से झारखंड के मध्य भाग शामिल हैं, जिसमें रांची, रामगढ़, खूंटी, बोकारो, कोडरमा आदि जिला शामिल हैं. मौसम केंद्र की माने तो छह अगस्त से जारी मानसून में पलामू, लातेहार, चतरा, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

बारिश से किसानों को थोड़ी राहत

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. राज्यभर में पूरे जोर- शोर से धान की खेती की जाने लगी है. परिणाम है कि पूरे जून- जुलाई में राज्य में जितनी धान की खेती नहीं हुई थी, बीते सात दिनों में उससे ज्यादा रोपनी हुई है.

अब 39 फीसदी कम बारिश

तीन दिनों पहले तक राज्य में सामान्य से करीब 47 फीसदी कम बारिश हुई थी. अब यह कमी 39 फीसदी के आसपास रह गयी है. राज्य में अब तक करीब 318 मिमी बारिश हो गयी है. मानसून के रफ्तार पकड़ने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *