खूंटी : तोरपा प्रखंड परिसर में गुरुवार से तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने फुटबॉल में किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में तोरपा प्रखंड की सभी 16 पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच कमड़ा और तोरपा पश्चिमी पंचायत के बीच खेला गया, जिसमें तोरपा पश्चिमी की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में कमड़ा पंचायत की टीम को 2-0 से पराजित कर दिया.
परिवार हो या खेल, सबमें अनुशासन जरूरी : कोचे मुंडा
मौके पर विधायक ने कहा खेल हो या परिवार सबसे अनुशासन जरूरी है. अनुशासन के बिना तो खेल में जीत हासिल हो सकती है और न ही परिवार चल सकता है. खेल में एक कप्तान के निर्देश पर खेल होता और परिवार भी किसी बड़ बुजुर्ग के नेतृत्व में चलता है. इसलिए अपने जीवन में हमेशा अनुशासन बनाये रखें.
कोचे मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि एक समय था कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल के लिए पूरा देश तरसता था, पर जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई खेल संस्कृति विकसित की है, तब से देश में मेडलों की बरसात हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड खासकर खूंटी जिला हमेशा खेल में महत्वपूर्ण योगदान देता आया है. कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर जिला और राज्य का नाम देश-विदेश में रोशन किया है.
जब आप मैदान में प्रवेश करें, तो पूरे स्टेडियम में आपका नाम गुंजने लगे
खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए विधायक ने कहा कि जिस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरता है, तो पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी से गूंज उठता है, उसी प्रकार आप भी अपनी प्रतिभा का इस प्रकार प्रदर्शन करें कि जब आप मैदान में प्रवेश करें, तो पूरे स्टेडियम में आपका नाम गुंजने लगे. मौके पर तोरपा प्रखंड के प्रमुख संतोष कुमार कर, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा, अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे.