पटना : बिहार में सुशासन के राज में अब सांसद भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला औरंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुशील सिंह से जुड़ा है, जिनके ऊपर शुक्रवार को तीन बदमाशों ने पिस्टल तान दी. जिले के बारुण थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई. सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया और स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया.
बदमाशों को लगा कि भाजपा सांसद पीछा कर रहे हैं
भाजपा सांसद काफिले के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बदमाश महिला का चेन छीन कर भाग रहा था. बदमाशों को लगा कि भाजपा सांसद पीछा करने लगे हैं. इसके बाद बदमाशों ने रुक कर उनपर पिस्टल तान दी. साथ ही कहा कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे. तभी सांसद का सुरक्षा गार्ड गाड़ी खोलकर उतरने लगा. इसे देख बदमाश भागने लगे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने एनएच-19 पर खदेड़ कर उन्हों धर दबोचा.
एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 7 कारतूस बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 7 कारतूस बरामद हुआ है. सभी को सांसद के सुरक्षा गार्डों ने स्थानीय थाना को सौंप दिया. स्थानीय सांसद सुशील सिंह ने कहा कि जिसकी उम्मीद नहीं थी आज वैसा बिहार हमें दिख रहा है.
इसे जंगलराज नहीं तो और क्या कहेंगे : सुशील सिंह
कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, जिस तरह से अपराधियों ने हिम्मत की है. इसे जंगलराज नहीं तो और क्या कहेंगे. अपराधी जब चाहे जहां चाहे किसी को भी टारगेट कर ले लेकिन गूंगी बहरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाएगी. दावा बहुत बड़ी कर देती है लेकिन काम कितना होता है इसका तो भगवान ही मालिक है.