cm samadhan yatra

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा शुरू, बोले- विकास कार्यों का जायजा लेना मकसद

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले से समाधान यात्रा का शुभारंभ किया. भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा का मकसद है कि जिलों में अलग-अलग जगहों पर जाकर देखें कि वहां पर कितना काम हुआ है. जो काम चल रहा है उसमें कितना प्रोग्रेस हुआ है. काम पूरा करने में कोई बाधा तो नहीं आयी है. समय पर काम पूरा हुआ है या नहीं. अगर काम पूरा हो गया है तो आगे और क्या होना चाहिए.

जो काम अभी पूरा नहीं हुआ, अधिकारियों को दिया निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पर आकर हमने सभी चीजों को देखा है. यहां पर जो काम हुए है उसे देखकर मुझे अच्छा लगा. जो काम अभी पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे जल्द से जल्द पूरा करायें. अधिकारियों को सभी जगहों पर चल रहे कार्यों को देखना है. उसे रिपोर्ट करना है. एक से डेढ़ महीने के बाद हम सभी अधिकारियों से पूछेंगे कि चल रहे विकास कार्यों का क्या हुआ, कितना प्रोग्रेस हुआ है. साथ चल रहे अधिकारी एक-एक प्वाइंट को नोट कर रहे हैं ताकि कोई चीज छूटे नहीं. समाधान यात्रा पर उठे सवाल पर कहा- जिसको जो मन में आये वो बोले

समाधान यात्रा को लेकर की जा रही राजनीति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको जो मन में आये वो बोले. हमको इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम काफी पहले से घूमते रहे हैं. कोई पहली बार नहीं घूम रहे हैं. पहले भी हम विभिन्न जगहों पर जाकर देखते रहे हैं. देश की यात्रा करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हम बिहार की यात्रा पर हैं. काफी दिनों से हम बिहार में काम करवा रहे हैं. हम चाहते हैं कि अगर कहीं कुछ पेंडिंग काम है तो, उसे पूरा करवा दें. हमें आगे भी विकास का कार्य करना है. समाधान यात्रा के बाद विधानसभा का सत्र है, उसके बाद आगे इन चीजों को देखेंगे.

इससे पहले आज वाल्मीकिनगर अतिथि भवन प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया एवं ‘समाधान यात्रा’ प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया. समाधान यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री ने प्रखंड बगहा – 2 के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत दरुआबारी ग्राम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *