Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने सभी मॉडल के वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने वाहनों की कीमत में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके विभिन्न मॉडलों के वाहनों की कीमत में औसतन करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
आंकड़े की गणना एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर की गयी है, जो 16 जनवरी से लागू हो गयी है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार वाहनों के मूल्य में वृद्धि की है. इससे पहले अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमत बढ़ायी गयी थी.
मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा तक बेचती है
उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी शुरुआती छोटी कार ऑल्टो (Alto) से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) तक विस्तृत श्रृंखला के वाहन बेचती है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.