आजसू पार्टी में कई बुद्धिजीवी हुए शामिल

यूटिलिटी

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष शनिवार को राजधानी रांची के कई बुद्धिजीवियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आजसू के मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में डॉ रोहित कुमार महतो (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), विभोर नागद्वार (एमबीए, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), इंजीनियर राकेश टुडू, इंजीनियर कृष्ण मुरारी बेदिया, पवन कुमार, बुलंद बेदिया, मनोज बेदिया तथा कई अन्य बुद्धिजीवियों के नाम शामिल हैं.

मौके पर पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो सहित अन्य नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत किया और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में उनके योगदान की सराहना की. मंच का संचालन राजकिशोर महतो ने किया.

इस अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र मेहता, दीपक महतो, संजय मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, पार्वती देवी, परवाज़ खान,हरीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में पार्टी ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी इसी तरह की संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. ताकि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *