
Ranchi : सावधान एक बार फिर राजधानी में बत्ती गुल होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस के कारण कोकर व आसपास के इलाकों में दो मार्च को पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कोकर ग्रामीण फीडर में 33 केवी मेंटेनेंस का काम होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इससे कोकर, अयोध्यापुरी बांधगाड़ी, चुनाभट्टा, सामलौंग, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. वहीं कोकर शहरी फीडर में भी मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे लालपुर, सर्कुलर रोड, बीस रोड, कांटाटोली, वर्धमान कंपाउंड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.