Home

कांवर यात्रा के बाद बाबा धाम पहुंचे मनोज तिवारी, किया जलार्पण; श्रावणी मेले को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग


देवघर, 3 अगस्त । श्रावणी मेले के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधिपूर्वक जल अर्पण कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर, बासुकीनाथ होते हुए बाबा धाम तक पैदल कांवर यात्रा पूरी की। इस यात्रा में उनके साथ गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे।

दुम्मा बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत

देवघर पहुंचने पर दुम्मा बॉर्डर पर मौजूद श्रद्धालुओं और कांवरियों ने उनका भव्य स्वागत किया। रास्ते में लगे शिविरों में रुकते हुए कांवरियों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और सेल्फी भी ली। तिवारी ने इसे एक भावनात्मक यात्रा बताया और प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बार विशेष कांवर पथ बनने से यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित रही।

श्रावणी मेले को मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा: तिवारी

बाबा मंदिर में पूजा के बाद तिवारी ने कहा कि श्रावणी मेला सिर्फ झारखंड नहीं, पूरे देश का एक महत्त्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की और कहा कि वे इस विषय को संसद में उठाएंगे, जिससे देवघर में पर्यटन और आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

2010 से लिया था बाबा को जल चढ़ाने का संकल्प

सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि मनोज तिवारी ने 2010 में संकल्प लिया था कि वे बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे, जो अब पूर्ण हुआ। दोनों सांसदों ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल यात्रा कर बाबा मंदिर तक पहुंचकर पूजा की।

भोजपुरी भजनों से गूंज उठा मंदिर परिसर

पूजा के बाद मंदिर परिसर में मनोज तिवारी ने भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें “बम बम बोल रहा है काशी” जैसे गीत शामिल थे। इससे श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का माहौल बन गया।


अगर आप चाहें, तो इसे सोशल मीडिया के लिए संक्षिप्त पोस्ट, वीडियो बुलेटिन स्क्रिप्ट, या इंफोग्राफिक रूप में भी तैयार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *