राँची : लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच डिस्टीनी क्रिकेट अकादमी और मोरहाबादी सी.सी. के बीच प्रभात तारा मैदान में खेला गया. डिस्टिनी क्रिकेट अकादमी की टीम ने यह मैच 58 रनों से जीता. पहले बैटिंग करते हुए डिस्टिनी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9 विकेट खोकर 173 रन बनाये. जिसमे ज़ैद ने 53 रन, पीयूष ने 29 और अयान ने 21 रनों की पारी खेली. मोरहाबादी सी.सी की ओर से तबरेज़ ने 4 विकेट लिए.
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मोरहाबादी सी.सी की टीम 33 ओवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई. डिस्टीनी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए.
स्कोर बोर्ड
डिस्टिनी क्रिकेट अकादमी – 35 ओवर में 173/9
ज़ैद – 53, पीयूष – 29, अयान – 21
तबरेज़- 20/4, रवि- 36/4
मोरहाबादी सी.सी. – 33 ओवर में 115/10
चंदन – 19, रवि – 15
सोनू- 15/4, रवि- 9/2, शुभम- 27/2
डिस्टीनी क्रिकेट एकेडमी 58 रन से जीती