रांची : सरदार पटेल हाई स्कूल, सेक्टर 2, राँची में कराटे प्रशिक्षण क्रेंद्र में आज से कराटे ट्रेनिंग शुरू किया गया. उद्घाटन आज कराटे ट्रेनिंग शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर सेंशी रंजीत मेहता द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में सहयोग सेंसी सुनील मेहता द्वारा किया गया.
छात्र एवं छात्राओं को सेल्फ डिफेंस बताया
आज के कराटे प्रशिक्षण में छात्र एवं छात्राओं को बेसिक ट्रेनिंग के रूप में मारने के विभिन्न तकनीक व बचाने के विभिन्न तकनीकों के साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया. विशेष जानकारी के लिए मो. नम्बर 9835164653 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
मानस सिन्हा व रंजीत मेहता का है मार्गदर्शन
कराटे प्रशिक्षण शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा व टेक्नीकल डायरेक्टर सेंसी रंजीत मेहता (ब्लैक बेल्ट 6th डान) के मार्गदर्शन में दिया जायेगा.