राँची : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने अपने खिलाड़ियों का लिस्ट जारी किया. इसमें वही जगह बना पाए जिन्होंने 20 एवं21 अप्रैल को रांची के खेल गांव में अयोजित झारखंड स्टेट जूनियर, कैडेट, अंडर 21 एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त कर पाए थे . ये सभी प्लेयर्स नेशनल चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जो इस प्रकार हैअलीशा केरकेट्टा, मुकेश बोदरा, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, अंकित धान, राजा घोष, निराली गुरिया, बालाजी होरो, विवेक कच्छप, संजय कुमार, प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी, स्वेता कुमारी, आहना मंडल, अंशु मिश्रा, अमृत मुंडा, अमर उरांव, प्रिशा पंकज, सृष्टिपत पिंगुआ, आर्यन प्रमाणिक, दिव्यांश श्रीवास्तव, ऋषि राज सिंह, सलोमी बालमुचू स्नेहा, अभिषेक तिरु,संदीप टोपनो,शीतल टोपनो, तवीशी वर्मा, जॉनसन खेस.
प्रतियोगित देहरादून में 9 मई से 12 मई तक कराटे आयोजित कि गई है. ऑफिशियल्स 8 मई को रिपोर्टिंग करेंगे. स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन केसीईवो सेंसाई के के सिंह, अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा, सचिव सेंसाई हेजाज़ अकसद, राष्ट्रीय कोच शिहान रंजीत मेहता, राष्ट्रीय रेफरी कोशी नरेंद्र सिन्हा, शिहान शशि पांडे, सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव, सेंसाई उदय कुमार ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने कि अग्रिम शुभकामनाएं दी है.