Latehar Hathiyar

लातेहार में सर्च अभियान : नक्सलियों ने साल्वे जंगल में छिपा रखे थे हथियार व कारतूस

झारखण्ड लातेहार

लातेहार : सुरक्षाबलों और जिला पुलिस ने गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में एक सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों के छुपाए गए हथियार और गोली आदि बरामद किया है. बरामद हथियारों में एक देशी राइफल, दो देसी कट्टा, दो वॉकी टॉकी व 41 गोलियां समेत कई अर्धनिर्मित विस्फोटक शामिल है.

सूचना पर गारू थाना क्षेत्र में चला सर्च अभियान

इस संबंध में शुक्रवार को सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में गुरुवार को सर्च अभियान चलाया था. इस सर्च अभियान के दौरान जंगल में जमीन के नीचे दबाकर रखे गए हथियारों और गोली को बरामद कर किया गया है.

माओवादियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है साल्वे जंगल

उल्लेखनीय है कि लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल का इलाका माओवादियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. परंतु इन दिनों बूढ़ा पहाड़ के इलाके के अलावा आसपास के सभी इलाकों में सुरक्षाबलों की बढ़ती सतर्कता और लगातार छापेमारी से नक्सली इस इलाके से भागने को मजबूर हो गए हैं. माना जा रहा है कि भागने के दौरान नक्सलियों ने अपने हथियारों को यहां छिपाया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *