लातेहार : सीएम हेमंत सोरेन ने लातेहार खेल स्टेडियम में मंगलवार को खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार व्यापारियों की सरकार है. यह सरकार अपने व्यापारिक मित्रों को लाभ देने के लिए योजनाएं बनाती है. केंद्र सरकार को गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के विकास से कोई मतलब नहीं है.
बाहर के कुछ लोग झारखंड के लोगों को सत्ता में नहीं देखना चाहते
सीएम ने कहा कि झारखंड के बाहर के कुछ लोग झारखंड के लोगों को सत्ता में देखना ही नहीं चाहते. राज्य गठन के बाद सबसे पहले एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया. इसके बाद अर्जुन मुंडा आए, लेकिन उन्हें भी कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया. झारखंड में पहली बार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नेता थे.
झारखंड को पिछड़ा रखना इनकी मानसिकता
सीएम ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि जो लोग गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य दूसरे राज्यों में शासन कर रहे हैं वह इलाका विकसित हो गया, लेकिन वही लोग जब झारखंड आते हैं, तो झारखंड का विकास नहीं हो पाता. इनकी मानसिकता हमेशा ही झारखंड को पिछड़ा रखना है, ताकि यहां की संपत्ति से वह लोग अपनी तिजोरी भर सके लेकिन अब झारखंड की जनता जाग चुकी है. बाहरी लोगों को अब झारखंड को चारागाह नहीं बनाने दिया जाएगा.
यूपीए की सरकार में लोगों का सपना हो रहा पूरा
सीएम ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब से झारखंड में बहुमत वाली यूपीए की सरकार बनी है तब से झारखंड के लोगों का सपना पूरा हो रहा है. हमने तीन वर्षों के कार्यकाल में ही वह कार्य किए हैं जो पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए थे.
पूर्व की सरकार में भात- भात करते हुए मर रहे थे लोग
पूर्व के सरकार में हमारे गरीबों के घर में अनाज नहीं होता था और वह भात- भात करते हुए मर जाते थे. ऐसी स्थिति में पूर्ववर्ती सरकार ने 11 लाख लोगों के राशन कार्ड को रद्द कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार आते ही 20 लाख गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया.
झारखंड के प्रत्येक वृद्धों को पेंशन दिया
सीएम सोरेन ने कहा कि हमने झारखंड के प्रत्येक वृद्धों को पेंशन दिया. प्रत्येक विधवाओं को पेंशन दिया. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया. यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए बैंकों से मुख्यमंत्री सृजन रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया. छात्रों को उचित शिक्षा देने के लिए बेहतर माहौल तैयार करवाया.