खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत रुमजुई गांव निवासी गूंगा बोदरा ने अपने दो अबोध बच्चों पर किसी हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें उसके आठ वर्षीय पुत्र अजीत बोदरा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार वर्षीय पुत्र शीतल बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स भेज दिया गया. शनिवार को शव का सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया.
घर में सिर्फ आरोपी और दो अबोध बच्चे थे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई घटना के दौरान घर में सिर्फ आरोपी गूंगा बोदरा और उसके दो अबोध बच्चे थे. दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे इस घटना की जानकारी गांव के कुछ लोगों को हुई, तो ग्रामीणों ने आरोपी को घेर लिए और इसकी सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी.
मुरहू पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर खून से लथपथ दोनों बच्चों को पुलिस वाहन से ही तुरंत अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने अजीत बोदरा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल शीतल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
गूंगा की मानसिक स्थिति कुछ वर्षों से खराब
आरोपी की पत्नी के अनुसार गूंगा की मानसिक स्थिति कुछ वर्षों से खराब है. उसका इलाज गांव के नीम-हकीम से कराया जा रहा था. पुलिस ने आरोपित गूंगा के विरुद्ध मुरहू थाने में हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.