कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे. पटियाला जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने जेल के सामने मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंजाब सरकार को गिराने का षडयंत्र है तथा अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा,“ पंजाब देश की ढाल है, उसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है.”
पंजाब को कमजोर करने वाले खुद कमजोर हो जायेंगे
सिद्धू रोड रेज मामले में करीब एक साल की सजा पूरी कर निकले. कहा कि पंजाब को कमजोर करने वाले खुद कमजोर हो जायेंगे. उन्होंने स्वयं को कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए कांग्रेस के सामने पेश चुनौतियों का संकेत देते हुए कहा कि ‘कार्यकर्ता कोई बर्फ नहीं है, जो पिघल जाए. इससे पहले श्री सिद्धू ने ट्विटर पर कहा था,“ मैं दोपहर के वक्त पटियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करूंगा.
इस समय लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं बची
सिद्धू ने जेल के बाहर पत्रकारों से कहा कि इस समय लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का षडयंत्र है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “यदि आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो खुद ही कमजोर हो जायेंगे.” श्री सिद्धू का जेल के सामने उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वह पुलिस के सुरक्षा घेरे में थे.
जो कुछ कर रहे हैं, वह पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए
उन्होंने कहा कि वह जो कुछ कर रहे हैं, वह पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं. वह घबराते नहीं हैं और न ही उन्हें मौत से भय है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं, फिर भी उन्होंने जेल से छुट्टी नहीं ली. उनके लिए राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि देश से तमाम विविधताओं से भरा एक परिवार है. वह इस संकट के समय हर कांग्रेस कार्यकर्ता और श्रीमती गांधी एवं श्री गांधी के खड़े हैं और खड़े रहेंगे.