जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप : झारखंड टीम ने पहले मैच में गोवा को हराया

खेल झारखण्ड

रांची : उड़ीसा में आयोजित 13 हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 में आज अपने पहले मैच में हॉकी झारखंड ने गोवा को 18- 00से पराजित किया. आज के मैच झारखंड टीम की ओर दीपक सोरेंग ने 04 गोल, आतिश डोडराय और जोसेफ टोपनो 03- 03गोल, शेट टोपनो और सुखनाथ गुड़िया 02- 02गोल तथा सिमोन बोदरा, नवीन केरकेट्टा, अभिषेक तिग्गा और जय मसीह तुडी ने एक- एक गोल किए. इस मैच में झारखंड टीम के जोसेफ टोपनो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *