Ranchi : रेलवे ने तीन से नौ जनवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर मंडल के बिरराजपुर स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस वजह से टाटानगर-हटिया- टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल और टाटानगर बरकाकाना- टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें छह दिनों तक रद्द रहेंगी. रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सूचना जारी की है.
Ranchi : ये ट्रेने रहेंगी रद्द
Ranchi : ट्रेन संख्या (18601/18602) टाटानगर– हटिया-टाटानगर एक्स्प्रेस (चार से नौ जनवरी तक रद्द), ट्रेन संख्या (08195) टाटानगर-हटिया मेमू एक्सप्रेस (तीन से आठ जनवरी तक रद्द), ट्रेन संख्या (08151/08152) टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (चार से नौ जनवरी तक रद्द), ट्रेन संख्या (08196) : हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल (तीन से आठ जनवरी तक रद्द).