रांची : झामुमो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन को तबीयत खराब हो ने के कारण दिल्ली के गंगा राम अस्पता ल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली से रांची लौ टने के क्रम में दिल्ली हवा ई अड्डे पर ही उनकी तबी यत खराब हो गयी, जिसके का रण आनन-फा नन में उन्हें अस्पता ल ले जा ना पड़ा.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में जी20 समिट में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके पिता शिबू सोरेन भी स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे. सोमवार को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद शिबू सोरेन सीएम हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली से रांची लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.