राँची : झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच जापान और चीन के बीच खेला गया. चीन को 2-1 हराकर जापान की टीम ने फाइनल में जगह बनायी. मैच के पहले क्वार्टर में चीन को पहला पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला. हालांकि चीन इसका फायदा उठाते हुए गोल नहीं कर सका. इसके बाद मैच के 11वें मिनट में चीन ने अपना पहला गोल किया. यह गोल चीन की खिलाड़ी तित्यें लू ने किया.

इसके बाद दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल किसी टीम की ओर से नहीं हुआ. तीसरे क्वार्टर और मैच के 34वें मिनट में जापान की ओर से काना उकराता ने एक गोल कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके 10 मिनट बाद जापान के लिए मियू सुजूकी ने एक और गोल कर अंतर अं 2-1 कर दिया. चौथे और आखिरी क्वार्टर में चीन ने गोल अंतर को बराबर करने की पूरी कोशिश की पर अंततः जापान की 2-1 से जीत हुई.
