रांची : एसजीएफआई 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के लिए झारखंड को फुटबॉल, वुशु कबड्डी, स्केटिंग, साइक्लिंग और खो-खो की मेजबानी मिली है. इसकी जानकारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरेन ए सोरेंग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है.
प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर से 12 फरवरी तक होगा
इसका आयोजन 19 दिसंबर से 12 फरवरी तक होगा. इसमें विभिन्न खेल संघ से सहयोग ली जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान अलग अलग खेल संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे. 67वीं एसजीएफआई में 29 खेलों में झारखंड के 2000 से अधिक खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बताते चलें कि एसजीएफआई (SGFI) की ओर से कुल 29 खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें से 6 खेलों की मेजबानी झारखंड को मिली है.
झारखंड में प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावित तिथि भी घोषित की गई है जो इस प्रकार हैं.
- 19 से 22 दिसंबर 2023 फुटबॉल
- 26 से 29 दिसंबर 2023 खो-खो
- 4 से 7 जनवरी 2024 कबड्डी
- 17 से 21 जनवरी 2024 वुशु
- 1 से 4 फरवरी 2024 तक स्केटिंग
- 8 से 12 फरवरी 2024 साइकिलिंग
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद 16 और 17 दिसंबर 2023 को इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन भी होगा. जिसमें चयनित बैंड टीमें जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रेस वार्ता में शिवेंद्र दुबे भी मौजूद थे.