पलामू : उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत कई वरीय पदाधिकारी गुरुवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड मनातू के रंगिया पंचायत अंतर्गत पहाड़ पर बसे कुंडिलपुर गांव मोटरसाइकिल से पहुंचे.
आदिम जनजातियों का कुशलक्षेम जाना
कभी नक्सलियों के गढ़ रहे कुंडिलपुर गांव में पहली बार जिला अधिकारियों ने वहां पहुंचकर आदिम जनजातियों का कुशलक्षेम जाना. मनातू प्रखंड से कुंडिलपुर तक सड़क कनेक्टिविटी न होने के कारण वरीय अधिकारियों को बिहार के गया जिले के इमामगंज से होते हुए जाना पड़ा.
उपायुक्त ने डीप बोरिंग और तालाब निर्माण का दिया निर्देश
कुंडिलपुर पंहुचकर उपायुक्त ने आदिम जनजाति के लोगों संग संवाद कर उनकी जरूरतों व समस्याओं से अवगत हुए. उपायुक्त ने डीप बोरिंग और तालाब निर्माण करवाने हेतु सबंधित विभाग को निर्देशित किया. साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से अथवा सीधे मुझसे संपर्क करें.
एसपी ने दी सलाह- अफीम छोड़ पारंपरिक खेती करें
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे इलाके में हो रहे अफीम की खेती को छोड़ कर रोजगार से जुड़ने और पारंपरिक खेती करने की सलाह ग्रामीणों को दी. साथ ही उन्होंने अफीम की खेती करने वाले लोगो को हिदायत देते हुए कहा अफीम खेती करना कानूनन अपराध है,पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसपी ने लहलहा रहे अफीम की फसलों को नष्ट करने का निर्देश पुलिस के जवानो को दिया. पुलिस के जवानों ने बड़ी मात्रा में अफीम के फसलों को नष्ट किया.