राँची : राष्ट्रीय अवार्ड स्टेट अवार्ड समारोह आगामी 11 अगस्त को यहां आयोजित किया जाएगा. झारखंड राज्य स्टेट अवार्ड्स के बारे में जानकारी देते हुए इस समारोह के चयन समिति के चेयरमैन श्री शेखर बोस ने बताया कि अवार्ड्स के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और विभिन्न चरणों में हुई बैठकों चयन पूर्ण कर लिया गया है.
अवार्ड मान्यता प्राप्त खेल के पदक विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे
उन्होंने बताया कि ये अवार्ड इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेल जिनको झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है, के सभी वर्गों के इंटरनेशनल / नेशनल चैंपियनशिप सत्र 2022-23 और नेशनल गेम्स गुजरात में पदक विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. इसके अलावे झारखंड अवार्ड्स के विभिन्न वर्गों के अवार्ड (लाइफटाइम अवार्ड को छोड़कर) सत्र 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे.
चार वर्गों में खिलाड़ी होंगे सम्मानित
11 अगस्त को अपराह्न 1 बजे से आर के आनंद बॉल्स ग्रीन में आयोजित किये जा रहे इस समारोह में खिलाड़ी निम्न वर्गों में सम्मानित किए जाएंगे:
स्टेट अवार्ड्स:
विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ये स्टेट अवार्ड्स दिए जाएंगे.
इंटरनेशनल मेडलिस्ट:
सत्र 2022-23 के पदक विजेता खिलाड़ी इस कैटेगरी में सम्मानित होंगे.
नेशनल गेम्स मेडलिस्ट:
गुजरात नेशनल गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी इस वर्ग में सम्मानित होंगे.
नेशनल मेडलिस्ट:
इस कैटेगरी में 2022-23 सत्र के पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित होंगे.
इसकी जानकारी देते हुए अवार्ड सेरेमनी के चेयरमैन शेखर बोस ने बताया कि इन विभिन्न वर्गों के सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची सम्बन्धित संघो को जारी की जा रही है.