राँची : झारखंड राज्य स्टेट अवार्ड्स जिसका आयोजन 28 जुलाई 2023 को निर्धारित है, में भाग लेने वालों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी. इस समारोह के चयन समिति के चेयरमैन शेखर बोस के निर्देश पर इसकी तिथि में परिवर्तन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमे भाग लेने का अवसर मिल सके. अब इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 होगी. ये आवेदन झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय या इसके ईमेल jharkhandolympic@gmail.com पर भेजी जा सकेगी.