झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए. जिसमें पुरुष वर्ग के पहला सेमीफाइनल मैच का मुकाबला रांची बनाम लोहरदगा के बीच होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकुड़ बनाम धनबाद के बीच होगा.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/Football1-1-1024x684.jpg)
महिला वर्ग में सेमीफाइनल मैच रांची उपविजेता बनाम पश्चिमी सिंहभूम के बीच होगा
महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच रांची उपविजेता बनाम पश्चिमी सिंहभूम के बीच होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच रांची उपविजेता बनाम पूर्वी सिंहभूम के बीच होगा. महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा. फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण दूसरे हाफ में किया जाएगा.
दूसरे दिन का मैच प्रारम्भ पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, उपवन वाड़ा, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जबकि पूरे प्रतियोगिता का संचालन अजय झा एवं शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/Football2-1-1024x684.jpg)
दूसरे दिन का मैच का परिणाम इस प्रकार है:
पुरुष वर्ग में लीग मैच का परिणाम इस प्रकार है
1. पाकुड़ जिला बनाम सरायकेला के बीच 2-2 गोल से बराबरी पर रहा.
2. पाकुड़ ने लोहरदगा को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
3. धनबाद ने सरायकेला को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
1.महिला वर्ग में रांची ने पाकुड़ को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
2. पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को 4 -1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
3. पूर्वी सिंहभूम ने धनबाद को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.