रांची : ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन था. आज भी मेकन ग्राउंड मे 2 मैच खेले गए. पहले मैच में एयर इण्डिया ने मेकन को 1 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेकन की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. श्रेष्ठ सागर ने 43, अनिर्बन चटर्जी ने 39 रन बनाए. योगेश शर्मा व दिग्वेश को 2-2 विकेट मिले.
एयर इण्डिया ने 9 विकेट खोकर 148 रन बना लिए
जवाब में एयर इण्डिया की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य ने सर्वश्रेष्ठ 53 रन की पारी खेली युगल सैनी ने 48 रन बनाए. मोहित ने 3 विकेट लिए. अजय व विकास को 2-2 विकेट मिले. लक्ष्य को मैन आफ द मैच चुना गया.
दूसरे मैच में कोल इण्डिया ने एएआई को हराया
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोल इण्डिया की टीम 20 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. सुल्तान अहमद ने 50 की पारी खेली. आनंद 37 और कृष्ण ने 38 की पारी खेली. विपिन चौबे ने 3 व संदीप ने 2 विकेट लिए. जवाब में एएआई की टीम 19.4 ओवरों में 122 रन पर ही सिमट गयी. रोहन ने 53 की पारी खेली. पियुश ने 20 रन बनाए. सर्वजीत को 3 और ज़िशान और शाहनवाज़ को 2-2 विकेट मिले. सुल्तान अहमद को मैन आफ द मैच चुना गया.
ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट : बैंक ऑफ बड़ौदा ने ईपीएफओ को हराया
रांची : ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज उषा मार्टिन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए पहले मैच मे बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई पी एफ ओ को 139 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए आकाश ने नाबाद 79 रोहन ने 57 राहुल 30 रक्षित 28 नाबाद रन बनाए. मंशु को 1 विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में ईपीएफओ की टीम 20 ओवरों 8 विकेट पर 88 रन ही बना पायी. संदीप ने 230 और दुष्यंत ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया. नागा भरत ने 4 और वरुण ने 3 विकेट लिए.आकाश को मैन आफ द मैच चुना गया.
दूसरे मैच में एमडीएसएल ने एनएलसीआईएल को हराया
दूसरे मैच में एमडीएसएल ने एनएलसीआईएल को 87 रनो से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडीएसएल की टीम ने 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए. अमित ने 67, मयूर ने 45, अनिकेत ने 41 रन का योगदान दिया. प्रशांत को 2 विकेट प्राप्त हुए. जवाब में एनएलसीआईएल की टीम 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी. मोहन ने नाबाद 50, रोहित ने 31 रन बनाए. मयूर ने 3 अमित और मेहुल ने 2-2 विकेट लिए. अमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया.