पुलिस डी ए बी पब्लिक स्कूल पाप कैम्पस जालंधर पंजाब मे आयोजित 13 वी सब जूनियर एवं 14 वी जूनियर राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक आयोजित हो रही है जिसमे झारखंड राज्य बालक बालिका चॉकबॉल जूनियर टीम भाग ले रही हैं जिसमे दोनो वर्गो में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई इससे पहले अपने पूल लीग मैच में बालक वर्ग में आंध्र प्रदेश को 19-05 से गुजरात को 16-13 से पराजित कर एवं पंजाब से कड़े मुकाबले में 14-13 पराजित हो कर अपने पूल में रनर रही और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई इसी तरह बालिका वर्ग में पूल मैच में महाराष्ट्र को 12-08 से एवं राजस्थान को 14-06 से पराजित कर अपने पूल विजेता रही और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की .
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/04/chalk-ball.jpg)
क्वार्टर फाइनल में बालक वर्ग का मुकाबला महाराष्ट्र के साथ होगा एवं बालिका वर्ग में हरियाणा के साथ यह जानाकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी.