37वीं राष्ट्रीय खेल 2023 गोवा में भाग लेने के लिए झारखंड पुरुष-महिला मलखंब टीम रवाना

खेल झारखण्ड

राँची : खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा झारखंड ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2 धुर्वा रांची में राष्ट्रीय खेल-गोवा के अंतर्गत मलखंब खेल का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक आयोजित की गई. इस प्रशिक्षण शिविर में 12 पुरुष एवं 12 महिला, 3 प्रशिक्षक, 1 टीम प्रबंधक तथा एक मसाजर ने 21 दिन तक योगदान देकर सभी प्रशिक्षणार्थियों को तैयार किया गया.

इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर आज झारखंड पुरुष -महिला मलखंब टीम की घोषणा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निदेशक सुशांत गौरव एवं झारखंड ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ० मधुकांत पाठक ने संयुक्त रूप से किया.

झारखंड पुरुष -महिला मलखंब टीम इस प्रकार है

पुरुष वर्ग

  • निखिल कुमार (कप्तान), राकेश नायक (उपकप्तान), रोहण कुमार, पिंटू कुमार, कौशल कुमार, मनमीत सिंह गिल
  • प्रशिक्षक  विवेक कुमार

महिला वर्ग

  • अनुशिखा कुमारी (कप्तान), सरिता कुमारी (उपकप्तान), आरूषी कुमारी, काबेरी कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी
  • प्रशिक्षक : प्रीती रानी
  • मुख्य प्रशिक्षक : अजय झा
  • टीम प्रबंधक : शुभम सिंह

प्रतियोगिता 26 से 28 तक पणजी में आयोजित होगी

झारखंड टीम आज हटिया रेलवे स्टेशन से गोवा के लिए प्रस्थान की. गोवा में राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत मलखंब प्रतियोगिता दिनांक 26 से 28 अक्टूबर 2023 तक कैम्पल खेल गांव पणजी में आयोजित होगी. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सहयोग से झारखंड ओलम्पिक संघ ने झारखंड मलखंब टीम के सभी सदस्यों को कीट्स देकर रवाना किया. यह जानकारी झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अजय झा ने दी.

गुरु नानक स्कूल के नौवीं के छात्र मनमीत सिंह गिल मल्लखंब में दिखाएंगे अपना हुनर

गुरु नानक स्कूल के नौवीं के छात्र मनमीत सिंह गिल गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल 2023 के अंतर्गत मल्लखंब खेल में दिखाएंगे अपना हुनर. यह खेल 26से लेकर 29 तारीख तक गोवा के पंजी में आयोजित होगी.

इस उपलब्धि पर इन्होंने दी बधाई

इस उपलब्धि के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह (टिंकू) एवं समस्त कमेटी सदस्यगण, प्रिंसिपल डाक्टर कैप्टन सुमित कौर, वाइस प्रिंसिपल सोनिया कौर, हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर स्कूल की मलखंब की कोच रजनी बक्शी एवं सभी शिक्षक गण, स्कूल स्टाफगण ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *