Khelkood

दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में रामगढ़ ओवरऑल चैम्पियन

खेल राँची

रांची : वनबंधु परिषद रांची चैप्टर के एकल अभियान के तहत बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव, रांची में आयोजित दो दिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. रविवार को आयोजित विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया.

रामगढ़ ओवर ऑल चैम्पियन, रांची उपविजेता

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन रामगढ़ जिला बना. वहीं, रातू, रांची उपविजेता बना. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक रोशन और पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया.  रामगढ़ जिला को नौ गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रान्ज मेडल मिला. रामगढ़ को कुल 59 प्वाइंट मिले. वहीं, रातू को पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रान्ज मिला. कुल 39 प्वाइंट प्राप्त हुए.

शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी :  न्यायाधीश दीपक रोशन

समापन समारोह में न्यायाधीश दीपक रोशन ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. गांव से चल कर जो भी बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए है, वे बधाई के पात्र है. प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है.

खेल से भी पा सकते हैं सफलता : महेश पोद्दार

पूर्व सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को खेल से परिचय कराने की एक कोशिश है. आज के समय में खेल से सफलता हासिल की जा सकती है. शिक्षा के साथ खेल से जुडेंगे तो मानसिक और शारीरिक दोनों का विकास होता है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र की सचिव रेखा जैन, वनबंधु परिषद के अध्यक्ष रमेश धरणीधरका, वनबंधु परिषद रांची चैप्टर के सचिव जयदीप मोदी, डीएवी स्कूल पूर्वी क्षेत्र के निदेशक एमके सिन्हा, झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, अनुपमा राजगढ़िया, विजया आजमानी, सुमन मिनोचा, राज जैन, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विशेष केडिया, कपिल भाटिया, दीपक श्रीवास्तव, अमरेंद्र विष्णुपुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने किया.

ज्ञात हो कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चे फरवरी माह में राष्ट्रीय खेल में सहभागिता देने हेतु लखनऊ जाएंगे.जो बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर विजेता घोषित होंगे, उन्हें स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी देखरेख में प्रशिक्षित करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *