पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

झारखण्ड राँची

रांची : राज्य के पोस्ट मैट्रिक एसटी, एससी और ओबीसी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए आवेदन मांगा है. इसमें वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो पोस्ट मैट्रिक के बाद झारखंड राज्य या झारखंड राज्य के बाहर नामांकन ले चुके हैं या फिर नामांकन लेना चाहते हैं.

20 मई तक ऑनलाइन जमा करें आवेदन

विद्यार्थी अपना आवेदन 20 मई तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. 23 मई को संबंधित संस्थान के आईएनओ ने आवेदन पत्रों का सत्यापन करेगा. इसके बाद फाइनल सूची प्रकाशित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने 29 अगस्त 2022 को नया संकल्प जारी करते हुए पुराने नियमावली में बदलाव किया था. इसके तहत कई नए चीजों को इसमें जोड़ा गया.

योजना से लाखों आदिवासी, दलित व ओबीसी स्टुडेंट़स को लाभ

इस योजना से झारखंड के लाखों आदिवासी, दलित एवं ओबीसी स्टुडेंट़स लाभान्वित होंगे. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सभी तरह के प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाईन, पोस्ट ग्रैजुऐट डिप्लोमा कोर्स, मैनेजमेंट कोर्स, सीए, एम फील, पीएचईडी, एलएलबी, एलएलएम, सभी तरह के डिप्लोमा कोर्स, ग्रैजुएशन, मास्टर डिग्री, आईटीआई कोर्स आदि सभी तरह के कोर्स में शामिल हैं.

इसमें एसटी, एससी और ओबीसी के ऐसे स्टूडेंट्स लाभ उठा सकते हैं, जिनके पारिवारिक आय अधिकतम 2.50 लाख रुपया है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थी के खाते में जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *