Jharkhand Budget 2025: प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 17,607 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सोरेन सरकार

यूटिलिटी

Jharkhand Budget 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला बजट पेश किया, जिसकी कुल राशि 1.45 लाख करोड़ रुपये है. यह पिछले साल के 2024-25 के बजट 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. शिक्षा बजट में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए 15 हजार 198 करोड़ 35 लाख 30 हजार रुपये और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 2 हजार 409 करोड़ 20 लाख 96 हजार रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि यह किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और वंचितों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रस्तावित बजट से पूरे राज्य में महत्वपूर्ण विकास होगा.

बिजनेस एवं मास कम्युनिकेशन स्कूल की स्थापना की जाएगी

इस साल का बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए भी खास है क्योंकि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और फिन-टेक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही जमशेदपुर, पलामू, रांची, धनबाद, हजारीबाग और देवघर में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास कम्युनिकेशन की भी स्थापना की जाएगी.

5 नये लॉ कॉलेज खुलेंगे

राज्य में लॉ की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए हजारीबाग, रांची, धनबाद, दुमका एवं पलामू में कुल 5 नये लॉ कॉलेजों की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा

बजट में यह पेश किया गया है कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोकारो और गोड्डा में नवनिर्मित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पढ़ाई शुरू करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा रांची/खूंटी, जमशेदपुर, गुमला, साहेबगंज और गिरिडीह में भी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के जमशेदपुर, गुमला और साहेबगंज जिले में नए राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके अलावा जमशेदपुर, धनबाद और दुमका में तीन नए तकनीकी विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ऐसा वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट में कहा है.

रांची सहित इन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

रांची, खूंटी, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *