रांची में व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में युवा उद्यमियों की संस्था जेसीआई रांची यूथ ने मिड ईयर कांफ्रेंस में 25 अवार्ड जीतकर तहलका मचा दिया . लखीमपुर खीरी में आयोजित इस कांफ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष,समेत विभिन्न पोर्टफोलियो में शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.
लखीमपुर खीरी में मिड ईयर कांफ्रेंस आयोजित
अध्यक्ष कुशा जालान ने बताया कि लखीमपुर खीरी में जेसीआई इंडिया के जोन तीन का मिड ईयर कांफ्रेंस आयोजित हुआ. यहां संस्था को कुल 25 अवार्ड मिले, इसमें सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड, स्टार लोकल आर्गनाइजेशन का अवार्ड, जोन इवेंट्स आयोजित करने का अवार्ड, नीड ब्लड कॉल जेसी के तहत रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अवार्ड, 100% एफिशिएंसी के लिए अवार्ड, पीआर मार्केटिंग और प्रोग्राम एरिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ एलएमसी कंट्रीब्यूटर का अवार्ड आदि शामिल रहे.
सुहानी ने कंक्योरेंट प्रोग्राम में भी पुरस्कार जीता
साथ ही साथ संस्था के सदस्यों ने सुहानी मिड ईयर कांफ्रेंस के कंक्योरेंट प्रोग्राम में भी पुरस्कार जीत के संस्था का नाम रोशन किया. संस्था की ओर से अध्यक्ष कुशा जालान, वीपी प्रोग्राम नितिन सिंह, ट्रेजरर ऋचा जालान, डायरेक्टर प्रोग्राम उत्तम ओझा आदि शामिल रहे.