रांची : इटली महिला हॉकी टीम गुरुवार को रांची पहुंची. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स-2024 में अपनी शुरूआत इटली टीम फेडेरिका कार्टा और सारा पुग्लीसी के नेतृत्व में 13 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी.
इटालियन स्किपर ने अपनी टीम की क्षमताओं में आत्मविश्वास जताया
रांची पहुंचते ही कैप्टन सारा पुग्लीसी ने आगामी टूर्नामेंट के बारे में उत्साह व्यक्त किया और अपकमिंग मैचों के लिए टीम की तैयारियों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने कुछ महीनों की साझा तैयारियां की हैं. हमने काफी काम किया है. हम यहां आए हैं और हम इस हफ्ते अपनी अंतिम कदमों की प्रशिक्षण को समाप्त करेंगे और फिर हम साथ में टूर्नामेंट शुरू करेंगे. यह काफी रोमांचक है. इटालियन स्किपर ने अपनी टीम की क्षमताओं में आत्मविश्वास जताया. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह प्रतिस्पर्धा कठिन होगी लेकिन सब कुछ खुला है और कुछ भी असंभावित नहीं है.
किसी भी टीम को उन्हें हल्का नहीं लेना चाहिए
इटली महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच एंड्रेस मोंडो ने अपनी टीम का समर्थन किया. अनुभव की कमी के बावजूद बताया कि किसी भी टीम को उन्हें हल्का नहीं लेना चाहिए. हम बहुत नई और युवा टीम हैं और आप देख सकते हैं कि हम विभिन्न फॉर्मेशन का उपयोग कर रहे हैं. वर्तमान में रैंक में हमारा नंबर 19 हैं लेकिन हमारी टीम, हमारे खिलाड़ियों की गुणवत्ता, हमें ऐसा महसूस नहीं होता कि हम 19 नंबर हैं. रांची आने पर सभी का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत हुआ. नागपुरी गाने पर सभी खिलाड़ी थिरकते नजर आये. इस मौके पर हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इटली एफआईएच विश्व रैंकिंग में 19वीं स्थान पर
उल्लेखनीय है कि इटली एफआईएच विश्व रैंकिंग में 19वीं स्थान पर हैं. प्रतियोगिता में पूल बी में हैं.प्रतियोगिता में पहला मैच न्यूजीलैंड, दूसरा 14 जनवरी को अमेरिका के साथ और 16 जनवरी को अपना अंतिम पूल मैच भारत के खिलाफ खेलेगी.