रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर्स के मेन रोड स्थित नेक्सा शोरूम में कंपनी की नई कार इनविक्टो लांच की गई. मुख्य महाप्रबंधक शैलेश मिश्रा ने बताया कि नई कार की अब तक 50 बुकिंग हो चुकी है. इसकी शुरुआत ₹2500000 रुपए है. इसे जीटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट के साथ कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इस अवसर पर सीजीएम सर्विस पंकज जैन, ट्रूवैल्यू के बिजनेस हेड सुखबीर सिंह सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.