राँची : आज यहाँ मोराबादी स्थित स्टेडियम के सभागार में इंडियन पियरे डे कूबरटीन एसोसिएशन की पांचवी वार्षिक बैठक सम्पन्न हो गयी. एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की ने इस बैठक की अध्यक्षता की और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
यूथ फोरम का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा
यह तय किया गया कि इस वर्ष के नेशनल यूथ फोरम का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा. इसमे विभिन्न 10 राज्यो के यूथ भाग लेंगे. यह आयोजन 25 व 26 नवम्बरको दिल्ली में किया जाएगा. इसके अलावे राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन विभिन्न इकाइयों के द्वारा विभिन्न राज्यो में किया जाएगा और राँची में कुबरटीन स्कूलों के सहयोग से भव्य आयोजन होगा.
निम्नलिखित कार्यक्रमो का आयोजन होगा
डेथ अन्निवेरसरी पियरे डे कूबरटिन- 2 सेप्टेम्बर
कूबरटिन डे- 1 जनवरी 2024
राष्ट्रीय युवा दिवस- 12 जनवरी 2024
आईपीसीए स्थापना दिवस- 26 जनवरी 2024
इनके अलावे सी आईपीसी से स्वीकृति प्राप्त स्कूल प्रोजेक्ट का भी आयोजन किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित रहे
आज हुई इस बैठक में प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की सहित डॉ सुभाष कुमार, शम्भू सेठ, डेनिस डॉसन, संजू कुमार, उमा रानी पालित, आलोक कुमार, शिव रमन, दीपक बसंत लकड़ा, अशोक जी मोकाशी, प्रदुम्न बेहरा, सी पी आरिफ, इमाकुलता लकड़ा, शिवेंद्र दुबे, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन टोरियन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार ने किया.