Volyball

23वां समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का शुभारंभ

झारखण्ड धनबाद

धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में आज से आठ दिवसीय समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का शुभारंभ वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में हुआ. समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का उद्घाटन धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी एवं झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव वैभव सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

कैंप में खिलाड़ी फिजिकल एंडोरेंस व स्पीड का प्रैक्टिस करेंगे

कैंप में स्कूल क्लब एवं कॉलेज के एक्सो खिलाड़ी रोजाना सुबह फिजिकल एंडोरेंस एवं स्पीड का प्रैक्टिस करेंगे. वहीं शाम को खिलाड़ियों को वॉलीबॉल की नयी तकनीक एवं वॉलीबॉल प्रैक्टिस कराया जाएगा. जिसमें अटैकिंग सेटिंग ब्लॉकिंग एवं डिफेंस की प्रैक्टिस करायी जाएगी. कैंप संपन्न के बाद खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो सहित बेस्ट परफॉर्मर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

मौके पर महासचिव, अध्यक्ष व अन्य रहे मौजूद

उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल, अध्यक्ष एसएम हाशमी, वैभव सिन्हा, जितेन कुमा,र मौसमी दास, नीरज कुमार, त्रिदीप बैनर्जी, पंकज कुमार, अब्दुल रहमान, राघव, रश्मि, पीयूष, सुमन, कन्हैया, राहुल, देवजीत, अमन, आदित्य, अजय, गौतम आदर्श सहित ख़िलाड़ी एवं ऑफिशियल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *