General Budget 2023 : केन्द्रीय बजट पर पक्ष और विपक्ष ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहाँ पक्ष ने बजट को देश के अमृतकाल का कहा है वहीं विपक्ष ने इसे निराशाजनक और संवेदनहीन करार दिया है.
बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं : बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे किसानों, मजदूरों और कामगारों के हक और अधिकार को रौंदने वाला बजट बताया है. गुप्ता ने बुधवार को कहा कि महीने का 30 हजार कमाने वाले व्यक्ति को भी टैक्स देने के लिए मजबूर किया गया है. ये बेहिसाब महंगाई का दंश झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों पर और अत्याचार है.
अर्जुन मुंडा ने बताया अमृत काल का खास बजट
General Budget 2023 : आम बजट को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अमृत काल का खास बजट बताया है. मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वो वाकई अमृत काल का बजट है. इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान देश का मार्गदर्शन करेंगी.
झारखंड के लिए बेहद निराशा वाला बजट : कांग्रेस
General Budget 2023 : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घोर निराश करने वाला बजट है। बजट में युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने बुधवार को कहा कि हम दो हमारे दो सरकार के द्वारा लगातार जो बजट पेश किया जा रहा था, उसी प्रकार से इस बार भी अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार का बजट लाया गया है.
सही अर्थों में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वाला बजट : रघुवर दास
General Budget 2023 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अंत्योदय के लिए समर्पित मोदी सरकार ने लोक लुभावन बजट से इतर जनकल्याण वाला बजट संसद में पेश किया है. श्री दास ने आज यहां कहा कि लोक लुभावन बजट में केवल वादे होते हैं, जबकि मोदी सरकार के बजट में बेहतर भारत के निर्माण के स्पष्ट इरादे हैं. अमृत काल के अपने पहले बजट में मोदी सरकार ने समृद्ध व समावेशी भारत की झलक पेश की है. इस बजट में परंपरा से लेकर आधुनिकता तक फोकस किया.