झारखंड में 519 पोलिंग बूथ महिलाओं के जिम्मे, 14 में दिव्यांग कराएंगे वोटिंग

झारखण्ड राँची

रांची : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की चार सीटों पर मतदान होना है. इसमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू संसदीय सीट शामिल हैं. झारखंड के हिसाब से यहां पहले चरण में होने वाले मतदान की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार 519 पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी महिला निर्वाचन कर्मियों को दी गई है. इसके साथ 14 ऐसे मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां दिव्यांग निर्वाचनकर्मी वोटिंग कराएंगे. सभी 7595 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र होंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार सबसे ज्यादा खूंटी में महिला निर्वाचनकर्मी मतदान की जिम्मेदारी संभालती नजर आएंगी. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक सिंहभूम में 122, खूंटी में 210, लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सभी निर्वाचनकर्मी महिलाएं होंगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 9874 वीवीपैट, 9114 सीयू और 9114 बीयू का इस्तेमाल होगा. चारों संसदीय क्षेत्रों में 639 शहरी क्षेत्र में जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 6956 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के ढाई घंटे बाद 9:30 बजे वोटर टर्नआउट एप पर प्रथम 2 घंटे पहले तक का मतदान की अनुमानित स्थिति सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद हर 2 घंटे के अंतराल पर शाम 7 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा. उसके बाद रात 12 बजे क्लोजअप पोल डेटा इस ऐप पर दिखने लगेगा. अगले दिन स्क्रुटनी के बाद रात 12 बजे तक फाइनल डेटा ऐप पर दिखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *