रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के ब्लैक बेल्ट चौथी डान इंद्रजीत घोष ने पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के दौरान कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित जज की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
इमा कराटे स्टूडियो में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने इंद्रजीत घोष को उनकी सफलता पर बधाई दी. साथ ही बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में उन्हें सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया.
खिलाड़ी के साथ जज बन जाना सम्मान की बात
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह सम्मान की बात होती है जब वह खिलाड़ी के साथ- साथ जज बन जाते हैं और जज की भूमिका निभाने का अवसर में प्राप्त होता है.
इन्होंने दी बधाई
इंद्रजीत घोष के जज बनाए जाने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसइ अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की, कुंदन उराँव, पीटर कच्छप आदि ने बधाई दी है.